डिंडौरी:- सरपंच की नई पहल से ग्राम छपरी के ग्रामीणों को गांव में ही खाद्यान्न वितरण की मिली सुविधा….

डिंडौरी:- सरपंच की नई पहल से ग्राम छपरी के ग्रामीणों को गांव में ही खाद्यान्न वितरण की मिली सुविधा….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के पोषक ग्राम छपरी के ग्रामीणों को खाद्यान्न लेने 5 किलोमीटर दूर ग्राम रमपुरी में संचालित सोसाइटी आना पड़ता था जिससे बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए नवनिर्वाचित सरपंच शांति बाई धूमकेती के द्वारा नई पहल करते हुए ग्राम छपरी में ही निजी मकान में खाद्यान उतरवा कर , लोगो को गाँव मे ही खाद्यान्न वितरण की सुविधा प्रदान किया गया।

गौरतलब यह है कि पहले ग्रामीणों को ग्राम छतरी से ग्राम रमपुरी 5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर आना पड़ता था लेकिन अब गांव में भी खाद्यान्न वितरण की सुविधा से ग्रामीणों में खुशी माहौल बना हुआ। खाद्यान्न वितरण के दौरान सरपंच शांति बाई धूमकेती उपसरपंच सेम सिंह परस्ते, सहायक सचिव अखलेश मिश्रा , सम्मर सिंह ,सीता सरन रिंकू उपस्थित रहे।

editor

Related Articles