Reading:(डिंडौरी) सरपंच महासंघ के जिलाध्यक्ष ने की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य कराने की मांग! ZP CEO ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य करने के दिये निर्देश …
(डिंडौरी) सरपंच महासंघ के जिलाध्यक्ष ने की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य कराने की मांग! ZP CEO ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य करने के दिये निर्देश …
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| जिले के जनपद पंचायत मैन मेहंदवानी में 45 ग्राम पंचायत में पुलिया/स्टॉप डैम /चेक डैम जनपद पंचायत शहपुरा में 31 ग्राम पंचायतों में पुलिया चेकडैम स्टाप डेम आदि निर्माण कार्यों की स्वीकृति करने को लेकर सरपंच महासंघ डिण्डौरी जिलाध्यक्ष फूल सिंह मरकाम ग्राम पंचायत कमकोमोहनिया सरपंच द्वारा कुछ दिनों पहले जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को आवेदन देकर मांग किया गया था।। दिए गए पत्र में उल्लेख के अनुसार जिला पंचायत मुख्यालय कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं, कि आवेदन पत्र अनुसार निर्माण कार्यों की नियमानुसार स्वीकृति प्रदान किया जाएं। बता दे कि जिलाध्यक्ष डिण्डौरी फूल सिंह मरकाम ने ग्राम पंचायतों के हित में हमेशा कार्य कर रहे हैं ग्राम पंचायतों के हित को लेकर जनपद जिला और राजधानी तक दौड़ भरते रहते हैं।
Previous Articleडिंडौरी) बलात्कार के आरोपी को विशेष न्यायाधीश ने पॉक्सो एक्ट के तहत सुनाई आजीवन कारावास की सजा…..
Next Article(डिंडौरी) संज्ञेय अपराध घटित होने पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज नहीं की थी FIR ! अब उच्च न्यायालय ने पुलिस विभाग के ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई करने के दिए निर्देश….