(डिंडौरी) सरपंच—सचिव ने पुलिया का कराया घटिया निर्माण: चंद महीनों में लाखों रू. की लागत से बनी पुलिया हुआ खोखला, पाईप के नीचे से बह रही पानी! जिला CEO ने कहा जांच करा की जाएगी कार्रवाई…

पाईप की जगह पाईप के निचले हिस्सा से बह रही पानी, तकनीकी अमला पर उठ रही सवाल…
07 लाख रू. की लागत से बनी पुलिया की चंद महीनों में खुल गई पोल….
जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत कचंनपुर का मामला…
डिंडौरी| इन दिनों जनपद पंचायत समनापुर के आने वाले ग्राम पंचायतों में सरपंच – सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में जमकर भृष्टाचार किया जा रहा है। गौरतलब यह है कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय ज़िम्मेदार अधिकारी मौन है। यही कारण है कि विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वालों का हौसले सातवां आसमान छू रहा है।
ये रहा पूरा मामला…
दरअसल ऐसा ही मामला जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत कंचनपुर का सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत के सरपंच जानकी बाई और सचिव दान सिंह यादव के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024—2025 में मनरेगा योजना के तहत लगभग 07 लाख रू.की लागत से पुलिया निर्माण स्कूल के पीछे तालाब के पास कराया गया है। बता दें कि निर्माण के चंद महीनों में ही पुलिया खोखली हो गई है,जिसे वीडियो/फोटो में साफ देखा जा सकता है कि पानी पाईप से बहने के बजाय पाईप के नीचे से बह रही है, जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में ही पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त को होकर धराशाई होने की संभावना है और इस तरह शासन की लाखों रुपए पानी में बह जाएगी।
ज़िम्मेदार नियमों को दिखा रहे ठेंगा…
शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सूचना पटल लगाने के निर्देश दिये गये है,लेकिन यहां पर जिम्मेदार शासन के नियम कायदों को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। बता दें कि ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच—सचिव के द्वारा लाखों रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कराया गया है,लेकिन निर्माण के चार माह बीत जाने के बाद भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है। जिससे ग्रामीणों साहित अन्य लोगों को लागत, मद और कई क जानकारी नहीं मिल रही है।
इनका कहना है,,
आपके माध्यम से जानकारी मिली है,मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अनिल राठौर,जिपं सीईओ,डिंडौरी