Breaking NewsDindoriMPSidelook Special Report

(डिंडौरी) सरहरी लेम्पस प्रंबधक शिवदयाल गौतम पर किसान ने किसान क्रेडिट कार्ड की राशि हडपने के लगाए आरोप…

ग्राम मडियारास निवासी संजय कुमार ने सरहरी लेम्पस प्रंबधक शिवदयाल गौतम पर किसान क्रेडिट कार्ड से कर्जा लिया राशि प्रंबधक को जमा करने के बावजूद प्रंबधक के द्वारा किसान के बैंक खाता में जमा न करने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर से कर्जा की राशि 15000 रू. लेम्पस प्रंबधक से जमा कराने मदद की गुहार लगाई है।
विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम मडियारास का मामला…

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम मडियारास निवासी संजय कुमार पिता ब्रजमोहन सिहं राठौर ने सरहरी लेम्पस प्रंबधक शिवदयाल गौतम पर किसान क्रेडिट कार्ड से कर्जा लिया राशि प्रंबधक को जमा करने के बावजूद किसान के बैंक खाता में प्रंबधक के द्वारा जमा न करने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत कर कर्जा की राशि लेम्पस प्रंबधक से जमा कराने मदद की गुहार लगाई है।

ये रहा पूरा मामलाः-
बता दे कि ग्राम मडियारास निवासी संजय कुमार राठौर के द्वारा किए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि विगत वर्ष दिनांक 15-11-17 में रबी के फसल के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उचित मूल्य दुकान लेम्पस सरहरी से 15000 रू. खाद लिया गया था जिसकी कर्जा राशि 15-11-2018 में किसान संजय कुमार राठौर के द्वारा सरहरी लेम्पस प्रंबधक शिवदयाल गौतम को जमा कर दिया था किंतु प्रंबधक के द्वारा किसान के खाता जमा नहीं किया गया न ही रसीद दी गई। किसान संजय कुमार का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड से लिया गया कर्जा की राशि प्रंबधक शिवदयाल गौतम को जमा करने के बावजूद किसान के बैंक खाता में जमा नहीं कराया गया, जिसके कारण किसान संजय कुमार को दोबारा कर्जा की राशि 15000 रू. चुकानी पडी। पीडित किसान संजय कुमार राठौर ने कलेक्टर से शिकायत कर उक्त कर्जा की राशि लेम्पस प्रंबधक शिवदयाल गौतम से जमा कराने की मांग की है।

Back to top button