डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा। डिंडौरी जिला के सुप्रसिद्ध और सबसे बड़ा बांध बिलगांव जलाशय मध्यम परियोजना बिलगड़ा बांध में चल रहे छः दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर का आज रविवार को वृक्षारोपण के साथ समापन किया गया। 21 जून विश्व योग दिवस के दिन पौधों के जीवाश्म के लिए विश्व विख्यात राष्ट्रीय जीवश्म पार्क घुघवा जिला डिंडौरी में योग कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दिशा में काम करने वाले संगठन धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति(डीएसएस एमपी) और भारतीय किसान संघ डिंडौरी ने योग की महत्ता को समझते हुये और लोंगों में बढ़ रही शारीरिक बीमारी और मानसिक तनाव को देखते हुए निर्णय लिया था कि समिति और संघ एक जुट होकर जिला के आम जन तक हम योग और ध्यान को पहुचाने का काम करेंगे जिससे आम लोंगों को योग की सही और विधिसंगत जानकारी समय में लग सके। योग और ध्यान में लोंगों की रूचि बनाने और महत्व को समझाने और लोंगों को तत्काल लाभ मिले। पवित्र विचार के साथ और जिला के योगगुरु ब्रज बिहारी जी के सहयोग से नियमित निःशुल्क योग और ध्यान शिविर लगाया जा रहा है। पहले चरण में 3 दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर माँ शारदा टेकरी शहपुरा में लगाया था जिसमे अनेक नगरवासियों ने लाभ उठाया। वहीं दूसरे चरण में 6 दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर बिलगांव जलाशय मध्यम परियोजना बिलगड़ा बांध में लगाया गया जिसमें बहुत से ग्रामीण क्षेत्र के लोंगो ने योग और ध्यान की तकनीकी जानकारी प्राप्त किया और लाभ उठाया। योग और ध्यान,इंसान के जीवन को निरोग,तनावमुक्त और आनंदमय बनाने में निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता ही है इसलिए समय समय पर हमारे देश के”प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी”भी योग और ध्यान करने को लेकर लोगों को प्रेरित करते रहते है। जब भारत के महत्वपूर्ण लोग योग ध्यान के महत्ता को समझते हैं तो हमें भी समय रहते योग और ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाकर अपने जीवन को स्वस्थ और मज़ेदार बनाये रखना चाहिए।”06 दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान शिविर बिलगड़ा बांध” महिला शक्ति योग शिक्षिका सुश्री वंदना साहू और हरिद्वार से प्रशिक्षित क्षेत्र के प्रसिद्ध योगगुरु ब्रजबिहारी जी के नेतृत्व में योग और ध्यान करवाया गया एवं योग के आठों अंग- (1) यम (2)नियम (3)आसन (4) प्राणायाम (5)प्रत्याहार (6)धारणा (7) ध्यान (8) समाधि की गहनता से जानकारी दी,जो साधकों के जीवन को रूपांतरण करने में बहुत ही सहयोगी होगा। योग कार्यक्रम में धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार,भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल,पटवारी संघ के जिला सचिव सोहन साहू,शिक्षा प्रभारी इंजीनियर देवेन्द्र साहू, मीडिया प्रभारी भीम शंकर साहू, सदस्य सौरभ साहू,जतिन साहू,शिवम साहू, अधिवक्ता अनुपम साहू,क्षेत्र के जाने माने पेंटर बलभद्र साहू बच्चे में आयुष,अंशुल,अजय, अनामिका,अमन,अंश,हिमांशी,प्रियांशी,प्रगति,शशांक,सुरेन्द्र,मुकेश,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।