ग्राम मोहनी माल में लगाया जाए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर….
डिंडौरी/शहपुरा| होम्योपैथी के जनक डॉक्टर हेनीमन के जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व होम्योपैथी दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भी विश्वत् होम्योपैथिक दिवस मनाया गया स्वास्थ्य केंद्र के समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ के द्वारा डॉक्टर हेनिमन के तेल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया। साथ ही ग्राम पंचायत मोहनी माल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जहां पर मरीजों की स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच एवं नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते आयुष विभाग प्रभारी डॉ.राजीव साहू, डॉ. बलराम उइके, डॉक्टर मनीषा शर्मा, डॉक्टर डॉली चौधरी डॉ. यशस्वी सिन्हा फार्मासिस्ट अधिकारी प्रवीण उपाध्याय रागिनी खरे अमित नामदेव सुशील गवले एम एल गोहिया पुष्पा गोल्हानी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।