Dindori

डिंडौरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डिंडौरी(रामसहाय ​मर्दन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पर्यावरण जागरूकता पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस. एस. मरकाम के द्वारा बतलाया गया कि पर्यावरण का मानव जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है , जैसे तापमान को नियंत्रित करना ,जलवायु को नियंत्रित करना, शुद्ध प्राण वायु प्रदान करना ,स्वच्छ जल प्रदान करना एवं पर्यावरण परिवेश को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक संख्या में वृक्षारोपण किए जाएं एवं पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी बतलाया कि अब तक मेरे द्वारा 600 से अधिक पेड़ लगाए गए इसके पश्चात कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के (ग्राम भारती संस्था द्वारा चयनित) साथिया के द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कौशल्या धुर्वे, द्वितीय स्थान पर अनुराधा धुर्वे एवं तृतीय पर सोनिका विश्वकर्मा रही । चित्रकला प्रतियोगिता( पर्यावरण जागरूकता पर ) प्रथम स्थान पर शिवांशु बर्मन एवं द्वितीय स्थान पर रमा टांडिया रही, इसके पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अमृता साहू एवं द्वितीय स्थान पर केशरी धुर्वे रही। सभी को बीएमओ डॉक्टर मरकाम के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तत्पश्चात स्टाफ एवं साथिया के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण बचाओ पर जागरूकता लाने के लिए आज हाट बाजार में रैली निकाली गई। कार्यक्रम में खंड लेखा प्रबंधक श्री राजेश नरवरिया, बीसीएम श्रीमती सुनैना द्विवेदी ,फार्मासिस्ट श्री विकास मरावी, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री जगत परस्ते,नरेश मरावी, नीरज उर्वेती किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री श्रवण मौहारी एवं सभी ग्राम की आशा ,आशा सहयोगी ,साथिया एवं किशोर किशोरी उपस्थित रहे।

 

Back to top button