डिंडौरी| मध्य प्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के परिपालन में ई गवर्नेंस सुशासन व्यवस्था के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति के लिए सार्थक एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा विगत दिनों डिंडौरी कलेक्टर की द्वारा की गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सभी 46 विभागों की विभाग वार समीक्षा में सार्थक एप पर उपस्थिति में शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा शिक्षकों की उपस्थिति रही। वहीं पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास राजस्व विभाग
सभी विभागों में आनलाईन सार्थक एप पर उपस्थिति जारी है। किसी भी विभाग में आनलाईन सार्थक एप पर उपस्थिति शून्य नहीं है।
शिक्षा अधिकारियों के द्वारा कलेक्टर को आनलाईन सार्थक एप पर उपस्थिति की संकुल वार जानकारी भेजी गई और नेटवर्क विहीन श्रेत्र की सूची शिक्षकों के नाम मोबाइल नंबर सहित भेजी गई जिससे नेटवर्क विहीनक्षेत्र में थंब मशीन की व्यवस्था हो सके।

सार्थक एप पर आनलाईन उपस्थिति दर्ज करने में करंजिया विकास खंड के शिक्षक अव्वल रहे है। यहाँ शत—प्रतिशत शिक्षकों ने सार्थक एप पर आनलाईन उपस्थिति दर्ज कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार अब सार्थक एप पर आनलाईन उपस्थिति के आधार पर वेतन जनरेट होगा। ई गवर्नेंस के तहत पेपर लैस कार्यालय होगा और सभी कार्य आनलाईन होगा। आनलाईन सार्थक एप पर उपस्थिति के आधार पर वेतन मिलेगा।