डिंडौरी । जिले के उत्कृष्ट खेल मैदान शनिवार रात रंगों, रोशनी और संगीत से जगमगा उठा सेलिब्रिटी गरबा नाइट्स 2025 में डिंडौरी ने मनोरंजन का ऐसा नजारा देखा जिसे शहर लंबे समय तक याद रखेगा गरबे की थाप पर पूरा मैदान थिरक उठा और हर ओर उत्साह और उमंग का माहौल छा गया
जहां कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के मुख्य आतिथ्य में हुई भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम की अध्यक्षता रही जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजाग रामबाबू देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी भारती मेरावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीश द्विवेदी डिंडौरी और विवेक गौतम बजाग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे मां जगत जननी की पूजा अर्चना के साथ गरबा नाइट की शुरुआत हुई

मंच पर बॉलीवुड का तड़का तब देखने मिला जब फिल्म और वेब सीरीज़ स्टार इशिता त्रिवेदी ने अपने डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ढोल ताशे और नगाड़ा संग ढोल जैसे गीतों पर उनकी प्रस्तुति ने पूरे मैदान को तालियों और हूटिंग से गूंजा दिया वहीं सिंगर ऋचा अर्चना ने अपनी मधुर आवाज़ में गरबा और बॉलीवुड गीतों की ऐसी प्रस्तुति दी कि दर्शक कार्यक्रम के अंत तक झूमते रहे एंकर हर्षिता ने अपने जोशीले अंदाज़ और नटखट संवादों से माहौल को जीवंत बनाए रखा
इस रंगारंग आयोजन में गरबा किंग का ताज कमलेश यादव के सिर सजा और गरबा क्वीन बनीं स्वप्निल गुप्ता प्रिंस श्रेणी में आरव चकार्डे और प्रिंसेस श्रेणी में तृषा सोनवानी को सम्मानित किया गया स्पेशल कैटेगरी में बेबी तनीषा गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया जबकि ग्रुप परफॉर्मेंस में चेतना श्याम अनाया श्याम और तनिष्का नामदेव को पुरस्कार मिला
रात ढलती रही पर जोश कम नहीं हुआ रंगीन परिधान पहने युवक युवतियां चमचमाती लाइट्स और सजीव संगीत की धुनों पर देर रात तक थिरकते रहे मेकला फिल्म्स के प्रोड्यूसर रविराज बिलैया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य डिंडौरी को मनोरंजन के नए आयाम से जोड़ना था और दर्शकों ने इसे पूरी तरह सफल बना दिया
कार्यक्रम को सफल बनाने में भोपाल से आए कोरियोग्राफर सचिन राठौर ज्योति नामदेव श्रेया शेखर दुबे और रागिनी राजपूत ने बतौर जज अपनी सराहनीय भूमिका निभाई युवा शक्ति मंच के रोहित कांस्कार सिद्धार्थ चौहान फोटोग्राफर पवन चौरसिया सक्सेस क्लासेस के संचालक अनिल पनेरिया एम जे टेंट के मयंक तिवारी राजेश विश्वकर्मा तरुण और अंकित तिवारी का भी विशेष योगदान रहा। पूरी रात गरबा की धुनों पर झूमते डिंडौरी वासियों ने साबित कर दिया कि संस्कृति और उत्सव के रंग यहां हर दिल में बसते हैं।

