जनपद पंचायत अमरपुर के सभा हाल में बैठक का किया गया आयोजन….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जनपद पंचायत अमरपुर सीईओ आधार सिंह कुशराम ने विकास पर्व को सफलता पूर्वक आयोजित कराने सचिव और रोजगार सहायको की बैठक ली। साथ ही बैठक में अनुपस्थित सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्हें ने बताया कि 20 जुलाई 2023 से प्रारम्भ हो रहें है इस विकास पर्व मे शिलन्यास,लोकार्पण निर्माण कार्यों के किये जायेंगे। विकास पर्व ग्राम पंचायत रमपुरी से प्रारम्भ किया जायेगा,सीईओ आधार सिंह कुशराम ने कलेक्टर विकास मिश्रा डिंडौरी के निर्देशन मे जनपद स्तर मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र भी सौपे है, सी एम हेल्पलाइन मे अच्छे कार्य करने वाले पंचायत समन्वयक अधिकारी मनीराम परसते, निर्माण कार्यों मे निगरानी और गुणवत्ता पूर्वक कार्य को पूर्ण करवाने के लिए अमित नानोटे उपयंत्री, पंचायत मे सर्वाधिक विकास कार्य करने और हेरिटेज के कार्य को सफलता पूर्वक करने पर हेमंत ठाकुर सहायक सचिव को प्रशंसा पत्र सौंप कर भविष्य में इसी तरह कार्य करने कि शुभकामनायें दी गयी। सीईओ कुशराम और खंड पंचायत अधिकारी व्ही के पटेल ने अन्य विभागीय समीछा कि, समग्र EKYC,पेंशन, संबल, आयुष्मान, एस बी एम, मनरेगा, 14 वे वित्त, 15वे वित्त 5वे वित्त, एवं अन्य समस्त योजनाओं मे प्रगति लाने के निर्देश दिये गए है। बैठक मे अनुपस्थित सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया, उपस्थित अधिकारी के पी दुबे सहायक यंत्री, संजय उइके एपीओ मनरेगा, समस्त उपयंत्री, पंचायत सामन्यवक अधिकारी, सचिव ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहें l