डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले के ग्राम धनुवासागर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के अंतर्गत सीएम राइज योजना में 2,519 करोड़ की लागत से प्रदेश में बनने वाले 69 सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवन के भूमिपूजन का लाईव प्रसारण को देखा और सुना गया। इस अवसर पर ग्राम धनुवासागर में सीएम राइज स्कूल के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में कलेक्टर रत्नाकर झा, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू ब्यौहार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार डिंडौरी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। ग्राम धनुवासागर में आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की तरह गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने आयोजित कार्यक्रम में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।