डिंडौरी/ शहपुरा| जिले के विकासखंड शहपुरा अंतर्गत ग्राम चरगांव में सीएम राईज स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। जहां स्कूल की बाउंड्री को ठेकेदार के द्वारा डैम से सटाकर बनाने से आवागमन बाधित हो रहा है जिसका ग्रामीणों के द्वारा विरोध कर शिकायत की गई।
ग्रामीणों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से की गई शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ठेकेदार द्वारा के सीएम राईस स्कूल की बाउंड्री डैम से सटाकर बनाया जा रहा है जिससे ग्राम चरगांव की समस्त ग्रामीणों साहित मवेशियों के आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से चल रहे बाउंड्री निर्माण पर तत्काल रोक लगाने और ग्रामवासियों की आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराई जाने की मांग की है।