डिंडौरी| सीएम शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण के दौरान निलंबित शासकीय सेवकों को आरोप पत्र जारी करने के दिए निर्देश…..

डिंडौरी| सीएम शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण के दौरान निलंबित शासकीय सेवकों को आरोप पत्र जारी करने के दिए निर्देश…..

कलेक्टर ने समाज सेवियों और शासकीय सेवकों को ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया

स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक स्थान और नर्मदा नदी के किनारे शराब और धूम्रपान पर प्रतिबंध

मुकद्दम हरि सिंह मरावी की संदिग्ध मृत्यु की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपंन्न हुई

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि जिले में शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से संचालित करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जिससे विभाग के कर्मचारी ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से प्रेरणा पाकर उत्कृष्ट कार्य करें। कलेक्टर विकास मिश्रा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने श्रीमती कुमुद धुर्वे को छात्रावास का संचालन, साफ-सफाई, भोजन वितरण, विद्यार्थियों में अनुशासन एवं दिनचर्या का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने पर ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया। कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी राजपूत उप स्वास्थ्य केन्द्र जल्दा बौना को स्वास्थ्य सुविधाओं का सुचारू रूप से संचालन करने पर उसे ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया है। उन्होंने प्राचार्य शासकीय उ.मा. विद्यालय श्रीमती पार्वती धुर्वे, ब्रांच पोस्ट मास्टर मोहतरा सुश्री वैशाली पटेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असराटी को विभागीय कार्यां का सुचारू संचालित करने पर ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया गया।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने मंगरू सिंह पंद्रो ग्राम मोहतरा के द्वारा शासन को स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि दान करने तथा श्रीमती उजियारो बाई ग्राम पोंडी के द्वारा अनाथ बच्चों पालन-पोषण करने और नर्मदा स्वच्छता अभियान के तहत प्रारंभ किये गए मैया अभियान में स्वप्रेरणा से विशेष सहयोग करने वाली सुश्री दिव्या भारती परस्ते, सुश्री गोमती नायक और सुश्री मोनिका धुर्वे को भी ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने ग्राम बघाड़ के मुकद्दम हरि सिंह मरावी की संदिग्ध मृत्यु पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम बघाड़ के भ्रमण के दौरान हरि सिंह मरावी की संदिग्ध मृत्यु पर पीड़ित परिवार उनसे मिला। पीड़ित परिवार ने बताया कि हरिसिंह मरावी की मृत्यु संदिग्ध है। पुलिस के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे वह हताश और परेशान हैं। उन्होंने कलेक्टर से निवेदन कर हरि सिंह मरावी की मृत्यु की जांच कर आरोपियों के विरूद्ध करने की मांग की। कलेक्टर मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को हरि सिंह मरावी की मृत्यु की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने डिंडौरी बस स्टैण्ड में स्थित शौचालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी नागरिक शौचालयों का सुचारू रूप से उपयोग कर सके। रैन बसेरा और जिला चिकित्सालय के शौचालयों को भी साफ सुथरा रखा जाएगा। उन्होंने जिला चिकित्सालय के आपातकालीन वार्डों में वॉसवेशिन स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने नगर में घूम रहे अवारा कुत्तों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कुत्ते के द्वारा काटने की घटना पर कुत्ते के मालिक के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को आवंटित होने वाली भूमि के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिससे विभागों की मांग पर भूमि आवंटित किया जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मुख्यमंत्री चौहान के भ्रमण के दौरान निलंबित किये गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्कूल-कॉलेजों, नर्मदा नदी के किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब व धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उक्त स्थानों पर शराब एवं धूम्रपान की गतिविधियां को संचालित करने वाले दुकान और पान ठेलों को हटाने को कहा है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने शासकीय कार्यां में लापरवाही बतरने वाले पटवारियों को भी निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को छात्रावास, स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने को कहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने इसी प्रकार से टी.बी. रोग उन्मूलन के अंतर्गत जीवनदायिनी प्रसाद का वितरण, ग्राम बघाड़ में स्कूल मरम्मत कार्य ग्राम दुनिया और बघाड़ को आवागमन की सुविधा से जोड़ने, सर्पदंश और पानी में डूबने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद सहित विभागीय कार्यां की समीक्षा की।

editor

Related Articles