डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|कलेक्टर रत्नाकर झा ने अपर कलेक्टर को सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया।मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितंबर को ग्राम जोगीटिकरिया में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने जनसेवा अभियान के तहत आयोजित विशाल शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विभागीय अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु सुरक्षा का प्रबंध करेंगे। उन्होंने अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण कार्यक्रम स्थल की समस्त कानून व्यवस्था, हेलीपैड प्रोटोकॉल, मंच कार्यक्रम के लिए वाहन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में प्रोटोकॉल व्यवस्था, सम्पूर्ण मंचीय व्यवस्था एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की व्यवस्था करायेंगे। नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी अशोक दीक्षित हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक साफ-सफाई की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं स्वचलित शौचालय की व्यवस्था करेंगे। तहसीलदार डिंडौरी गोविंदराम सलामे कार्यक्रम स्थल पर प्राप्त शिकायत का संग्रह करेंगे। तहसीलदार बजाग बिसन सिंह ठाकुर, कार्यक्रम स्थल में टेंट, पंडाल, माईक, कुर्सी, मेटीन, बेनर, मंच व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। कार्यपालन यंत्री पीएचई शिवम सिन्हा कार्यक्रम स्थल में पेयजल का प्रबंध करेंगे। कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एस.एस. ठाकुर हेलीपैड का निर्माण, कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटिंग, डी-निर्माण, मंच में पेयजल व्यवस्था तथा लोकार्पण एवं शिलान्यास हेतु विभागों से समन्वय करेंगे। एसडीओ फॉरेस्ट ए.के. शर्मा ग्रीन रूम की व्यवस्था। सहायक संचालक जनसंपर्क के.के. मेरावी कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। सहायक आबकारी अधिकारी मंशाराम उईके हेलीपैड में पॉयलटों एवं क्रू सदस्यों के लिए समुचित व्यवस्था करेंगे। प्रभारी शिकायत शाखा सुश्री रजनी वर्मा एवं जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन पत्रों का पंजीयन करेंगे। एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला जनपद से आने वाले हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधीनस्थ अमले की ड्यूटी लगायेंगे। जीएमडीआईसी दिनेश बरकड़े मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुद्रा योजना के हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर स्वीकृति प्रदान करने की व्यवस्था करेंगे। जिला रोजगार अधिकारी रमेश मरावी रोजगार मेले में चयनित युवक-युवतियों को कार्यक्रम स्थल पर ऑफर लेटर प्रदान करेंगे। सहायक जिला श्रम अधिकारी नीरज तेकाम मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने की व्यवस्था करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड पर मेडिकल वेन/चिकित्सक दल/प्राथमिक उपचार व्यवस्था करेंगे, कार्यक्रम स्थल में महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, प्रसूति सहायता एवं अन्य सहायता प्रदान करने की व्यवस्था करेंगे। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करायेंगे। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला मंच संचालन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करेंगे। जिला योजना अधिकारी-ओ.पी. सिरसे एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक साहू कार्यक्रम संबंधी फोल्डर तैयार करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह कन्यापूजन, रंगोली व्यवस्था तथा हितग्राहियों को मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित करायेंगे। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल एमपीईबी सुनील मरकाम कार्यक्रम स्थल पर विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर की व्यवस्था करेंगे। जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती मीना परते कार्यक्रम स्थल पर आने वाले हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था एवं योजना अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदाय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।