डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|कलेक्टर रत्नाकर झा ने डॉ. पी.एस. कुसराम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर झा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्ररकणों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस डी.एस. बघेल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एस.एस. ठाकुर, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर झा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की लगातार मॉनीटरिंग करें। शिकायतकर्ताओं से लगातार संपर्क कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज करें। उन्होंने इस अवसर पर समस्त विभागों की सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों की समीक्षा की।