डिंडौरी| सेक्टर शाहपुर में शिव तेकाम कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा परिषद के निर्देशानुसार सेक्टर स्तरीय बैठक किया गया उक्त बैठक में ग्राम मुड़की से रवि धुर्वे अध्यक्ष, तरुण मरावी सचिव, ग्राम चटिया से भजन, सचिव ग्राम नरिया से सतनारायण,अध्यक्ष ग्राम छिदगांव से अरविंद कुमार, अध्यक्ष ग्राम पालकी से गणेश सिंह ठाकुर, अध्यक्ष ग्राम रकरिया से गुहरा सिंह मरावी, अध्यक्ष ग्राम धमनगांव से हेम सिंह ठाकुर, अध्यक्ष ग्राम बरबसपुर से अरविंद झारिया, सचिव ग्राम धर्मपुरा से संतोष सिंह तेकाम अध्यक्ष आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे बैठक में चर्चा करते हुए गणेश सिंह राजपूत विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद के द्वारा नशा मुक्ति अभियान जल संरक्षण अभियान शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग दस्तावेजी करण आदि विषयों पर चर्चा नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया