डिंडौरी| कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ डिंडौरी के द्वारा सेनेटरी, नैपकिन निर्माण कार्य यूनिट पुराना केंद्रीय विद्यालय परिसर में महिलाओं के द्वारा संचालित की जा रही है। इस यूनिट में आज जिला स्तरीय रोजगार मेला में उपस्थित विभिन्न विकास खंडों के आए युवतियों के द्वारा सेनेटरी नैपकिन निर्माण यूनिट में विजिट कर यूनिट का अवलोकन किया गया। जहां युवतियों के द्वारा सेनेटरी पैड तैयार करने की विधि को समझने का प्रयास किया गया।