डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| विगत दिन सोमवार को जिला मुख्यालय में संत शिरोमणि सेन महाराज की 723 वीं जयंती मनाई गई। संत शिरोमणि की जयंती के अवसर पर नगर में विशाल वाहन रैली गायत्री मंदिर से आरंभ कर कलेक्ट्रेट तिराहा से पुरानी डिंडौरी, समनापुर तिराहा होते हुए मंडला स्टैंड से कॉलेज तिराहा तक निकाली गई। उसके पश्चात मां नर्मदा व संत शिरोमणि सेन जी महाराज पूजा आरती कर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां सेन समाज की लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सेन समाज को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ओमकार मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद रितेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, परसराम, नागेश अन्य अथिति गण मौजूद रहे।
इस दौरान सेन समाज के अध्यक्ष इंद्रेश श्रीवास, उपाध्यक्ष लीला उसराठे, सचिव राजेंद्र श्रीवास, मीडिया प्रभारी महेंद्र श्रीवास, कोसा अध्यक्ष नर्मदा श्रीवास, पवन श्रीवास संदीप श्रीवास, नर्मद उसराठे, प्रकाश उसराठे, मनोज उसराठे, जमुना श्रीवास, अरुण श्रीवास, सुखदेव श्रीवास मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को समापन किया गया है।