कार्यकर्ता भीषण गर्मी में पंछियों के लिए कर रहे दाना पानी की व्यवस्था….
पंछियों के दाना पानी के लिए पेड़ों में रख रहे सकोरे….
डिंडौरी/मेहदवानी| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेहदवानी इकाई के द्वारा सेल्फी विथ सकोरा अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय, पुलिस चौकी, बीओ कार्यालय, जनपद कार्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय सहित कई स्थानों में चिड़ियों के लिए सकोरा में दाना-पानी हेतु सकोरा अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लेख राम पटेल, नगर अध्यक्ष डॉ सुरेश पांडे, धर्मेंद्र सतनामी, थाना प्रभारी, जनपद सीईओ, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, श्री मुकेश साहू रहे। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सौरभ साहू ने बताया कि एक सकोरा एक प्राण अभियान विद्यार्थी परिषद का सेल्फी विथ सकोरा अभियान निमित्त कुछ दिनों से चल रहा है।जिसमें कार्यकर्ता भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी एवं दाने की व्यवस्था कर रहे।
नगर सह मंत्री आशु लारिया ने बताया की गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका ख्याल रखें। जिले में गर्मी बढऩे लगी है। आने वाले सप्ताह एवं मई-जून में और अधिक गर्मी होने की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पक्षियों को भोजन खोजने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जंगलों में पेड़ों के पत्ते झड़ जाते हैं, साथ ही जल स्रोत भी सूख जाते हैं। वहीं मवेशियों के लिए भी चारागाह के अलावा खेतों में पानी की समस्या होती है, इस वजह से पानी के साथ भोजन की भी कमी से मवेशियों को जूझना पड़ता है। विद्यार्थी परिषद आप सभी समाजसेवी एवं नगर वासियों से आग्रह करती है कि अपने अपने घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर टांगें, या बड़ा बर्तन अथवा सकोरा में पानी भरकर रखें, जिससे परिंदे पानी दाना के कारण भूखे जीवन अपना ना त्यागें। यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश पांडे नगर मंत्री सौरभ साहू भाग संयोजक रिंकू सोनवानी, नगर सह मंत्री आंसू लारिया, सत्यम साहू, कला मंच प्रमुख सुमन साहू, संध्या साहू, रिंकू प्रजापति, भानु साहू, खुसबू साहू समस्त महाविद्यालय स्टाफ सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।