मोहतरा शासकीय माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न….
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| जिले के जनपद शिक्षा केन्द्र करंजिया क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला मोहतरा में आर पी भलावी सहायक शिक्षक अध्यापक के पद पर पदस्थ रहे है जो 31 अगस्त को अपनी शासकीय सेवा की अवधि पूर्ण करते हुए अपने पद से सेवानिवृत्ति हो गये बता दें कि सेवानिवृत्ति भलावी 1986 में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर प्रथम बार शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा में पदस्थ हुए थे
Contents
मोहतरा शासकीय माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न….डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| जिले के जनपद शिक्षा केन्द्र करंजिया क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला मोहतरा में आर पी भलावी सहायक शिक्षक अध्यापक के पद पर पदस्थ रहे है जो 31 अगस्त को अपनी शासकीय सेवा की अवधि पूर्ण करते हुए अपने पद से सेवानिवृत्ति हो गये बता दें कि सेवानिवृत्ति भलावी 1986 में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर प्रथम बार शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा में पदस्थ हुए थेवही सहायक शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर शास माध्यमिक शाला मोहतरा में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर संस्था की ओर से उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई विदाई कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य एमके उर्मलिया द्वारा विदाई समारोह के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विदाई कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पूर्व प्राचार्य एफ एस मरावी द्वारा सेवानिवृत्ति सहायक शिक्षक आर पी भलावी के सरल एवं मृदुल स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि वह अपने विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के धनी रहे हैंआयोजित कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक आर के भलावी का साल श्रीफल से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान आर के भालावी की धर्मपत्नी ,परिजन एवं ग्राम के वरिष्ठ जन ,चैन सिह ठाकुर, मिठाई लाल मरावी,अशोक तिवारी, मोहनलाल बाजरा, पंचम सिंह पन्द्राम,नितिन शर्मा,विनय प्रताप सिंह ,जितेंद्र अवधिया, ओमप्रकाश बघेल,सुकदेव सिंह मरावी,मंगल सिंह ठाकुर,सुनीता उद्दे,लीला ठाकुर,नीतू तिलगाम, सहित समस्त शाला परिवार शामिल रहा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जीएस धुर्वे के व्दारा किया।