डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन| सेवानिवृत्त शिक्षाक रायसिंह परस्ते को पेंशन की पहली किश्त मिली। शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष राम कुमार गर्ग ने बताया कि शासकीय शिक्षक संगठन के लगातार प्रयास से सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं मृत शिक्षकों के स्वायत्तों का भुगतान होने लगा है। इसी तारतम्य में करंजिया विकास खंड में सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मियों में एक रायसिंह परस्ते जो जून 24 में सेवानिवृत्त हो गये थे। उन्हें सेवानिवृत्त उपरांत गरेच्युएटी राशि के रूप में दो लाख उन्नीस हजार रुपये तथा एनपीएस पेंशन की जमा राशि में साठ प्रतिशत के मान से नौ लाख साठ हजार रूपये प्राप्त हुए है। तथा जमा राशि से चार हजार एक सौ अडसठ रूपये मासिक पेंशन के रूप में मिलना प्रारंभ हो गया है।
शासकीय शिक्षक संगठन ने जिला स्तरीय समस्याओं के शीघ्र समाधान करवाने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। शासकीय शिक्षक संगठन जिला के अध्यक्ष राम कुमार गर्ग ने बताया कि 1999 में नियुक्त शिक्षाकर्मियों को 01/07/2018 से प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिली है और पदोन्नति कृमोन्नति को छोड़कर शेष सभी अभियोजन में वरिष्ठता एक सात अठारह से लागू होने के कारण बीस साल की वरिष्ठता शून्य होने से प्राथमिक शिक्षक रायसिंह परस्ते को अठारह लाख रुपये का नुकसान हुआ है।शिक्षाकर्मियों संविदा कार्मिको और गुरूजियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता शासकीय शिक्षक संगठन की पहली मांग है और संगठन लगातार प्रयास कर रहा है। शासकीय शिक्षक संगठन ने कहा कि बिना वरिष्ठता हम काफी नुकसान उठा रहे हैं। पुरानी पेंशन लागू न होने के कारण हमारे साथियों को नाममात्र के पेंशन से गुजारा करना होगा।