Dindori

(डिंडौरी) सोशल ऑडिट की टीम ने ग्राम पंचायत रमपुरी का किया निरीक्षण…

डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| सोशल ऑडिट की टीम ने ग्राम पंचायत रामपुरी में किया रिकार्डो का निरीक्षण किया, साथ ही विगत वर्ष 2023-24 में कराए गए निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति की जांच और रिकार्ड की जांच की गई है। सोशल ऑडिट 3 सदस्यीय टीम के द्वारा ग्राम पंचायत के द्वारा किए गए 1 वर्ष में राशि की उपयोग की जांच की गई है।

जांच टीम ने बताया की मनरेगा के तहत कराए जा रहे अंकेछन कार्य से ग्राम वासियों को अवगत कराया जा रहा है यह कार्य 18 सितंबर तक चलेगा। 19 सितंबर को ग्राम सभा आयोजित कर ग्राम सभा को पंचायत के द्वारा किए गए कार्यों से भी अवगत कराया जाएगा। जहां पंचायत से विधिवत संधारित अभिलेख प्राप्त हो रहे है , जिनका अवलोकन करने में आसानी होती है अभी तक जो रिकार्ड का अवलोकन किया है उनके कार्य भी कार्य स्थल पर मौजूद मिले है जिन पर विधिवत बोर्ड भी बनाए गए है कार्य एजेंसी के द्वारा संतोषप्रद सहयोग ऑडिट करने में मिल रहा है सरपंच शांति धूमकेती,रोजगार सहायक अखलेश मिश्रा उपसरपंच सेमसिंह परस्ते एवम संपरिच्छा समिति के सदस्य ग्रीस खंपरिया के द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Back to top button