नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस और खाद्य अधिकारी पीड़ित महिला सविता वनवासी से मिलने पहुंचे घर…
डिंडौरी| जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडौरी वार्ड नंबर 13 बंधान टोला निवासी 30 वर्षीय महिला के सोसायटी से मिली राशन के चावल खाने से तबीयत बिगड़ी का मामला सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी डिंडौरी निवासी सविता वनवासी पति राकेश वनवासी की विगत दिन शुक्रवार को राशन के चावल खाने से महिला को अचानक उल्टी होने लगी और तबीयत बिगड़ गई। वही उक्त घटना की जानकारी जैसे ही वार्ड पार्षद और नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस को लगी तो तत्काल खाद्य अधिकारी को बुलाया और पीड़ित महिला सविता वनवासी के घर मिलने पहुंचे और हाल-चाल जाना। वहीं खाद्य अधिकारी के द्वारा सविता वनवासी के घर से चावल की सैंपल लेकर वार्ड क्रमांक 11 स्थित उचित मूल्य की दुकान के में जाकर जहां से महिला ने राशन लिया था वहा जाकर चावल से मिलान कर जांच की गई। अधिकारी ने बताया कि चावल गुणवत्तापूर्ण और पोष्टिक है,इसे खाने से तबियत खराब नही हो सकती वजह कुछ और होगी सरकार द्वारा सर्टिफाइड चावल है।
Contents
नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस और खाद्य अधिकारी पीड़ित महिला सविता वनवासी से मिलने पहुंचे घर…डिंडौरी| जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडौरी वार्ड नंबर 13 बंधान टोला निवासी 30 वर्षीय महिला के सोसायटी से मिली राशन के चावल खाने से तबीयत बिगड़ी का मामला सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी डिंडौरी निवासी सविता वनवासी पति राकेश वनवासी की विगत दिन शुक्रवार को राशन के चावल खाने से महिला को अचानक उल्टी होने लगी और तबीयत बिगड़ गई। वही उक्त घटना की जानकारी जैसे ही वार्ड पार्षद और नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस को लगी तो तत्काल खाद्य अधिकारी को बुलाया और पीड़ित महिला सविता वनवासी के घर मिलने पहुंचे और हाल-चाल जाना। वहीं खाद्य अधिकारी के द्वारा सविता वनवासी के घर से चावल की सैंपल लेकर वार्ड क्रमांक 11 स्थित उचित मूल्य की दुकान के में जाकर जहां से महिला ने राशन लिया था वहा जाकर चावल से मिलान कर जांच की गई। अधिकारी ने बताया कि चावल गुणवत्तापूर्ण और पोष्टिक है,इसे खाने से तबियत खराब नही हो सकती वजह कुछ और होगी सरकार द्वारा सर्टिफाइड चावल है।