जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी के पोषक ग्राम हर्रा टोला का मामला….
डिंडौरी/शहपुरा| एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार पानी को सहेजने के लिये पैसा पानी की तरह बहा रहे है इसी योजना के तहत अभी पूरे जिले में अमृत सरोवर के नाम से करोड़ो अरबो रुपए खर्च किये गए है ताकि वर्षा जल को सहेज कर उपयोग किया जा सके परन्तु पंचायत कर्मियों की लापरवाही के कारण शासन की इन योजनाओं को ग्रहण लग रहा है कुछ इसी तरह का मामला जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी के पोषक ग्राम हर्रा टोला में देखने को मिल रहा है जहाँ पर लाखों रुपए खर्च कर स्टॉप डेम बना दिया गया परन्तु पंचायत सचिव असोक तिवारी अब इस चेक डेम में कड़ी सटर नही लगा रहा है जिसके कारण वर्षा जल व्यर्थ बहा जा रहा है और ग्रामीण गर्मी के मौसम में यहां वहां पानी के लिये भटकने को मजबूर होते है।
Contents
जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी के पोषक ग्राम हर्रा टोला का मामला….डिंडौरी/शहपुरा| एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार पानी को सहेजने के लिये पैसा पानी की तरह बहा रहे है इसी योजना के तहत अभी पूरे जिले में अमृत सरोवर के नाम से करोड़ो अरबो रुपए खर्च किये गए है ताकि वर्षा जल को सहेज कर उपयोग किया जा सके परन्तु पंचायत कर्मियों की लापरवाही के कारण शासन की इन योजनाओं को ग्रहण लग रहा है कुछ इसी तरह का मामला जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी के पोषक ग्राम हर्रा टोला में देखने को मिल रहा है जहाँ पर लाखों रुपए खर्च कर स्टॉप डेम बना दिया गया परन्तु पंचायत सचिव असोक तिवारी अब इस चेक डेम में कड़ी सटर नही लगा रहा है जिसके कारण वर्षा जल व्यर्थ बहा जा रहा है और ग्रामीण गर्मी के मौसम में यहां वहां पानी के लिये भटकने को मजबूर होते है।जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी के पोषक ग्राम बरबसपुर के हर्रा टोला मे बैगा जनजाति बहुल है यहां पर 35 घर है जिसमे जनसंख्या 200 से अधिक है यहा पर आजादी के सात दशक हो गये लेकिन मूलभूत सुबिधा से अभी तक यहां के लोग वंचित है यहा पर नदी है जिसमे स्टापडेम 2014 मे बना था | कुछ साल तक स्टाप डेम मे गेट तो लगे थे लेकिन पिछले चार साल से गेट नही लगे है जिस बजह से खेती करने और नहाने और अन्य कार्य मे परेशानी होती है ग्राम के सचिव को गेट बंद करने के लिए कई बार कहा गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हो रही है।कहना है:—वही इस मामले में सीईओ शहपुरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं पूरे मामले को दिखवाता हूं एक सप्ताह में कड़ी सटर लगवा दी जावेगीसीईओ शहपुरा, राजीव तिवारी