डिंडौरी:-स्वछता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन….

डिंडौरी:-स्वछता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन….

डिंडौरी/शहपुरा| अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रशासक नगर परिषद शहपुरा काजल जावला ने जानकारी में बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण पखवाडा-2022 के तत्वाधान में नगर परिषद शहपुरा द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को समय प्रातः 07:00 बजे से स्थान- निवास तिराहा से गांधी चौक व फिर निवास तिराहा तक में स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सभी जनप्रतिनिधि गण ,विभागीय अधिकारी कर्मचारी ,व आमजन रैली में सम्मलित हो लोगो को जागरूक करेंगे इस कार्यक्रम में सभी को सम्मलित होने के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश कुमार मार्को ने अपील की है।

editor

Related Articles