जनपद पंचायत मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम अमरपुर का मामला:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले के जनपद पंचायत मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम अमरपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि यदि हमारे ग्राम अमरपुर सड़क नही बना तो आने वाली लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी ग्रामीण एकजुट होकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। गौरतलब है कि मेंहदवानी जनपद पंचायत की ग्राम अमरपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर विकास मिश्रा को आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत की है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया ग्राम पंचायत अमरपुर में आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है जिसके चलते ग्राम वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क ना होने की वजह से महिलाओं के प्रसव के समय एंबुलेंस गाड़ी गांव तक नहीं आती जिससे प्रसव के दौरान महिलाओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, सड़क ना होने की वजह से राशन आपके द्वार योजना के तहत राशन गाड़ी भी गांव में नहीं आती जिससे वजह से राशन भी नहीं मिल पा रहा और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर आने वाले दोनों चुनाव का बहिष्कार करेंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाती है या फिर ग्रामीण इसी तरह मूलभूत सुविधा के अभाव में जीवन जीने को मजबूर रहेंगे।
डिंडौरी| बजाग के ग्राम शोभापुर में बोर से 30 फीट ऊपर बिना मशीन के प्रेशर से ऊपर निकला रहा भयंकर तेज पानी देखें वीडियो…
Contents
जनपद पंचायत मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम अमरपुर का मामला:-डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले के जनपद पंचायत मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम अमरपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि यदि हमारे ग्राम अमरपुर सड़क नही बना तो आने वाली लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी ग्रामीण एकजुट होकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। गौरतलब है कि मेंहदवानी जनपद पंचायत की ग्राम अमरपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर विकास मिश्रा को आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत की है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया ग्राम पंचायत अमरपुर में आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है जिसके चलते ग्राम वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क ना होने की वजह से महिलाओं के प्रसव के समय एंबुलेंस गाड़ी गांव तक नहीं आती जिससे प्रसव के दौरान महिलाओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, सड़क ना होने की वजह से राशन आपके द्वार योजना के तहत राशन गाड़ी भी गांव में नहीं आती जिससे वजह से राशन भी नहीं मिल पा रहा और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर आने वाले दोनों चुनाव का बहिष्कार करेंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाती है या फिर ग्रामीण इसी तरह मूलभूत सुविधा के अभाव में जीवन जीने को मजबूर रहेंगे।