डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय में आज दिन मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ,भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक डिंडौरी संजय सिंह के निर्देशन में पूरे जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जहाँ आज मुख्यालय में डिंडौरी थाना यातायात द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री आकांशा उपाध्याय की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा जागरूकता लाने के लिए वाहन रैली निकाली गई। रैली में थाना यातायात ,थाना कोतवाली,महिला थाना ,थाना अजाक के पुलिस स्टाफ शामिल हुए जिन्होंने थाना यातायात से रैली प्रारम्भ कर अवन्ति बाई चौक, भारतमाता चौक ,पुरानी डिंडौरी से कॉलेज तिराहा होते यातायात थाना तक बैनर पोस्टर के साथ निकाली गई। थाना प्रभारी यातायात उप निरीक्षक राहुल तिवारी ने बताया की गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) के संबंध में ,सीट बेल्ट एवं मोबाइल उपयोग करते हुए ड्राइविंग के विरुद्ध सद्भावना पूर्ण चेकिंग अभियान चलाया गया है। वही सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन किया गया है। लोगों में सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह लगातार पूरे सप्ताह अलग-अलग स्थानों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे। सभी वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करने ,नशा करके वाहन चलाने,ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग से बचने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने । ऐसे ही कई अन्य छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर लोग अपनी और अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित रखने की अपील की जाएगी।