ग्राम नांदा में हिंसक जानवर के हमले से 11 बकरियों की मौत
डिंडौरी/अमरपुर| विकासखंड अमरपुर के वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नांदा में हिंसक जानवर के हमले से 11 बकरियों की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार रिक्खी पिता धानू राम धनगर ग्राम नांदा प्रतिदिन की भांति सुबह लगभग 8:00 बजे अपनी बकरियों को चराने जंगल ले गया था।
इसी बीच बकरियां चरते हुए आगे बढ़ गई, कुछ देर बाद रिक्खी पहुंचा और देखा की 7 बकरीयाँ मरी पड़ी हुई और 4 बकरियां गायब है। वही बकरी मालिक के द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 4 बकरियों को कोई हिंसक पशु खा गया होगा। क्योंकि मृत बकरियों के गले में नाखून या दांत के निशान देखे गए है। बरहाल मृत बकरियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया परिणाम का इंतजार है। वही बकरी मालिक के द्वारा वन विभाग में सूचना दिया गया तो वन विभाग के द्वारा इस क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी है। परंतु तेंदुआ हमला कर किसी एक पशु को लेकर भाग जाता है। इस हमले पर लकड़बग्घे के होने की संभावना जताई जा रही है।
Contents
ग्राम नांदा में हिंसक जानवर के हमले से 11 बकरियों की मौतडिंडौरी/अमरपुर| विकासखंड अमरपुर के वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नांदा में हिंसक जानवर के हमले से 11 बकरियों की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार रिक्खी पिता धानू राम धनगर ग्राम नांदा प्रतिदिन की भांति सुबह लगभग 8:00 बजे अपनी बकरियों को चराने जंगल ले गया था।इसी बीच बकरियां चरते हुए आगे बढ़ गई, कुछ देर बाद रिक्खी पहुंचा और देखा की 7 बकरीयाँ मरी पड़ी हुई और 4 बकरियां गायब है। वही बकरी मालिक के द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 4 बकरियों को कोई हिंसक पशु खा गया होगा। क्योंकि मृत बकरियों के गले में नाखून या दांत के निशान देखे गए है। बरहाल मृत बकरियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया परिणाम का इंतजार है। वही बकरी मालिक के द्वारा वन विभाग में सूचना दिया गया तो वन विभाग के द्वारा इस क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी है। परंतु तेंदुआ हमला कर किसी एक पशु को लेकर भाग जाता है। इस हमले पर लकड़बग्घे के होने की संभावना जताई जा रही है।