डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा । नगर परिषद शहपुरा में पदस्थ खूबचंद साहू पिता राम मनोहर साहू उम्र 51 वर्ष की ह्रदय गति रुकने से इलाज के दौरान जबलपुर के एक निजी हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई जिससे नगर में शोक की लहर दौड़ गई चुकी आप काफी मिलनसार व्यक्ति थे जिसके चलते लोगो का तांता अंतिम दर्शन के लिये लग गया, आप भाजपा के मंडल महामंत्री सुरेंद्र साहू के बड़े भाई थे, मृत्यु के बाद शव को शहपुरा लाया गया जहाँ स्थानीय मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान सैकड़ो लोग सामिल हुए।