सिटी कोतवाली अंतर्गत पुरानी डिंडौरी वार्ड नं 11 में किराए से कमरा लेकर अपने दो दोस्तों के साथ रहकर काम करता था 18 वर्षीय युवक :—
Contents
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी डिंडौरी में किराए के मकान में रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने घर में विगत रात को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक किराए के मकान में अपने दो दोस्तों के साथ रहकर काम करता था। जो अज्ञात कारणों से कमरे में लगे पंखा के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।ये रहा पूरा मामला…प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवक (मृतक )समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम बानो का निवासी है,जो वार्ड क्रमांक 11 पुरानी डिंडौरी में दो दोस्तों के साथ किराये के मकान में तीन माह से रहकर मनिहारी दुकान में काम करता था, बताया गया उसके दो अन्य साथी पढ़ाई करते थे, जो 30 दिसंबर 2023 शनिवार को अपने घर गांव चले गये थे, कमरे में युवक (मृतक) अकेले रह रहा था। जो विगत रात्रि 02 जनवरी 2024 को रात लगभग 10 बजे युवक काम से वापस रूम आया था, जब सुबह दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक ने उसे बाहर से आवाज दिया, कोई जबाब नहीं मिलने पर दरवाजा को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया, और कमरे जाकर देखा तो अंदर पंखा लगाने के हुक में युवक रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाने के कारण अज्ञात है।