सोसाइड नोट:—डीयर माॅय लव,तुम मेरे लाईफ पार्टनर हो,लेकिन ऐसे क्यों छोड़कर चले गए आप ..? बेेबी मैं प्यार करता हूं और करता रहूंगा….
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम केवलारी निवासी ब्रजमोहन मसराम पिता संता सिंह उम्र 23 वर्ष ने शुक्रवार की रात राई के जंगल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की जानकारी लगते ही गांव समेत आस पास के इलाकों में सन्नाटा छा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक गुजरात के ओखा में प्राईवेट कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था। बताया गया कि ब्रजमोहन 21 जून को गुजरात से घर आने के नाम से निकला था,जो घर पहुंचने से पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडौरी – मण्डला मार्ग में राई के जंगल में रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पहुॅचकर मामले की जाॅच की,उसके बाद षव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जाॅच की जा रही है।
मोबाईल से भाई को भेजा मैसेज मृतक युवक के भाई धर्मेंद्र मसराम ने बताया कि मोबाइल से मैसेज किया था,जिसमें आके ले जाने और अकेले मत आना कहते हुए लोकेशन भेजा था। धर्मेंद्र ने बताया कि भेजे गए लोकेशन के आधार पर गया तो, वहां पहुॅचने से पहले ही गले मे रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम छा गया। घटना स्थल के पास से युवक का बैग और आवश्यक दस्तावेज मिले है।
Contents
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम केवलारी निवासी ब्रजमोहन मसराम पिता संता सिंह उम्र 23 वर्ष ने शुक्रवार की रात राई के जंगल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की जानकारी लगते ही गांव समेत आस पास के इलाकों में सन्नाटा छा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक गुजरात के ओखा में प्राईवेट कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था। बताया गया कि ब्रजमोहन 21 जून को गुजरात से घर आने के नाम से निकला था,जो घर पहुंचने से पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडौरी – मण्डला मार्ग में राई के जंगल में रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पहुॅचकर मामले की जाॅच की,उसके बाद षव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जाॅच की जा रही है।मोबाईल से भाई को भेजा मैसेज मृतक युवक के भाई धर्मेंद्र मसराम ने बताया कि मोबाइल से मैसेज किया था,जिसमें आके ले जाने और अकेले मत आना कहते हुए लोकेशन भेजा था। धर्मेंद्र ने बताया कि भेजे गए लोकेशन के आधार पर गया तो, वहां पहुॅचने से पहले ही गले मे रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम छा गया। घटना स्थल के पास से युवक का बैग और आवश्यक दस्तावेज मिले है।टीषर्ट में लिखा मिला सोसाइड नोट पुलिस ने बताया कि घटना स्थल में बैग और आवष्यक दस्तावेज मिलें है,साथ में एक टीषर्ट भी मिला है ,उक्त टीषर्ट में सोसाइड नोट लिखा हुआ है। टीषर्ट में लिखा है कि डीयर माॅय लव,तुम मेरे लाईफ पार्टनर हो,लेकिन आपने ऐसे क्यों छोड़कर चले गए ..? बेेबी मैं प्यार करता हूं और करता रहॅूगा। उक्त सोसाइड नोट से प्रतीत हो रहा है कि युवक ने एक तरफा प्यार के चक्कर में आत्महत्या कर लिया है।