◆ 19 एवं 20 सितंबर को सभी जनपदों के ग्राम पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर रत्नाकर झा ने 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत डिंडौरी में 19 सितंबर को ग्राम पंचायत छिवली माल, अमनी पिपरिया रैयत, बटौंधा माल, पाकर बघर्रा माल, उदरी माल तथा 20 सितंबर को चिचरिंगपुर रैयत, सहजपुरी रैयत, सिलहरी रैयत, दुहनिया रैयत, दाण्डबिछिया में शिविर लगाये जाएंगे। इसी प्रकार से जनपद पंचायत शहपुरा मंे 19 सितंबर को ग्राम पंचायत धिरवनकला, मगरटगर, कछारी माल, सलैया, चंदवाही माल तथा 20 सितंबर को देवगांव, भरौठी माल, पिपरिया माल, मानिकपुर, पलकी रैयत। जनपद पंचायत अमरपुर में ग्राम पंचायत 19 सितंबर को कमरासोढा, सक्का माल, बहेरा तथा 20 सितंबर को किसलपुरी, रमपुरी, जल्दामुढिया। जनपद पंचायत बजाग में 19 सितंबर को ग्राम पंचायत कौंडिया, खरगहना, बिंझौरी माल तथा 20 सितंबर को सुन्हादादर, सुकुलपुरा माल, सुनियामार माल। जनपद पंचायत मेंहदवानी में 19 सितंबर को ग्राम पंचायत भानपुर, सारंगपुर, फुलवाही तथा 20 सितंबर को डोकरघाट, मटियारी, डुलहरी। जनपद पंचायत करंजिया में 19 सितंबर को ग्राम पंचायत मूसामुंडी माल, गोरखपुर माल, भलखोहा माल तथा 20 सितंबर को भुसण्डा माल, मानिकपुर रैयत, सैलवार माल व जनपद पंचायत समनापुर में 19 सितंबर को ग्राम पंचायत किंवटी, कुकर्रामठ, बुड़रूखी तथा 20 सितंबर को माधोपुर, कोकोमटा और मुकुटपुर में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।