डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| शाहपुर थाना अंतर्गत कैलवारा के पोषक ग्राम मुड़की में आज दिन दहाड़े अज्ञात लोगों ने बाइक से जमगाव की तरफ जा रहे युवक पर कुल्हाड़ी से सिर में हमला कर हत्या कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र पिता लच्छु निवासी मुड़की उम्र लगभग 32 वर्ष अपने ग्रह ग्राम मुड़की से अपने ससुराल जमगाव दोपहिया वाहन से जा रहा था, इसी दौरान गुलाब के घर के पास भर्रा में अज्ञात लोगों ने युवक के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। युवक के दोपहिया वाहन को आरोपियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। बताया गया की युवक जबलपुर के रेस्टोरेंट में काम करता था, दिवाली त्योहार में घर आया था। घटना लगभग सुबह 10-11 बजे की बताई जा रही हैं,वही हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है, वही हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही हैं कि आखिर किसने और क्यो हत्या की हैं..?