डिंडौरी| 5000 छात्रों का होगा महासंगम,जिले के प्रत्येक कैंपस से करेंगे छात्र सहभागिता…

डिंडौरी| 5000 छात्रों का होगा महासंगम,जिले के प्रत्येक कैंपस से करेंगे छात्र सहभागिता…

डिंडौरी| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिंडौरी की जिला बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान डिंडौरी केंद्र में प्रांतीय प्रवास के निमित्त महाकोशल प्रांत सह मंत्री सिद्धार्थ गोटिया की उपस्थिति में किया गया, बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 21 जनवरी को होने वाले छात्र महासंगम का आयोजन था, जिसकी संपूर्ण रूपरेखा बैठक में तैयार कर प्रस्ताव समिति एवं संचालन समिति गठित की गई। इस बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिले भर से 5000 छात्र-छात्राओं को संगम करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके निमित्त जिले की संपूर्ण इकाइयों से दायित्ववान कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर परिषद के आजादी का अमृत महोत्सव संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जा रहा है, जिसके निमित्य प्रत्येक जिले में जिला महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण के कार्य में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लगा सकें। तथा इस छात्र महासंगम से राष्ट्र निर्माण को कैसे गति मिले, शिक्षा एवम सामाजिक क्षेत्र में किन बदलावों की जरूरत है, इन सब विषय पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित कर शासन-प्रशासन के सामने रखा जाएगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से महाकोशल प्रांत सह मंत्री सिद्धार्थ गोटिया, जिला प्रमुख प्रो विकास जैन, नगर अध्यक्ष,नगर उपाध्यक्ष, नगर विस्तारक वर्षा शेंडे जी, प्रांत कार्यकरणी सदस्य हर्षित उपाध्याय, नीरज राजपूत, शीतल सोनी , भाग संयोजक विवेक मार्को, नगर मंत्री शिल्पा बर्मन , लोकेश टांडिया, रिंकु सोनवानी , अल्का बरमैया , संस्कार चंद्रोल, साक्षी पटेल ,आदित्य गुप्ता, हर्ष नामदेव अंशिका पांडेय , शक्ति पटेल, प्रगति सैयाम, अदिति गौतम, शिल्पी साहू,शिवानी बर्मन, गुलशन नंदा, आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

editor

Related Articles