(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी | जिला मुख्यालय डिंडोरी मे अवैध शराब विक्रय करने वालो पर कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 6 लोगो को धरदबोचा l नर्मदा किनारे शराब विक्रय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी तरह से पाबन्दी लगाई है, लेकिन शराब माफियाओ के हौंसले इतने बुलंद हैं कि जिला मुख्यालय मे गलीगली पान के टपरे, अंडो के ठेले तथा किरानो के दुकान मे शराब की बिक्री बेखौफ़ किये जा रहे है l स्थानीयो के अनुसार जिला मुख्यालय मे मध्य प्रदेश सरकार के आदेश से 1 अंग्रेजी तथा 1 देशी शराब की दुकान से बंद हुई थी लेकिन उसके एवज मे लगभग आधा सैकडा दुकानों मे अवैध रूप से शराब का विक्रय होता रहा है l सोशल मिडिया मे जब जिला मुख्यालय मे अवैध शराब का वीडिओ जब सामने आया तो मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे ने कोतवाली पुलिस की टीम गठित कर अलग अलग जगहों मे दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों के कब्जे से 103 लीटर अंग्रेजी तथा देशी शराब जप्त की है l 6 आरोपियों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी l