डिंडौरी| सिटी कोतवाली अंतर्गत सेमर तिराहा अमरकंटक रोड पर सड़क किनारे बने खेत के कुआं में आज दिन गुरुवार को लगभग 12 बजे ASI भूरा सिंह ठाकुर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भूरे सिंह जिन्हें भूरा के नाम से अधिक जाना जाता था ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पुलिस कर्मी की सेमर तिराहा क्षेत्र में एक कुएं में लटकी हुई पाई गई है। लगभग 50 वर्षीय भूरे सिंह फिलहाल पुलिस लाइन में अटैच थे। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी शव को निकल कर पीएम के लिए भेजा है।