डिंडौरी/शहपुरा| विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में शहपुरा एसडीएम काजल जावला ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला मानिकपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मध्यान भोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि शहपुरा एसडीएम काजल जावला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण करते हुए कक्षाओं का भ्रमण किया और मध्यान भोजन को लेकर नाराजगी जताई और व्यवस्था में सुधार को लेकर जवाबदार विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान शहपुरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सीईओ राजीव तिवारी ,शहपुरा एसडीएम काजल जावला,प्राचार्य आई के मिश्रा, प्रधानाध्यापक गंगाराम झारिया,जन शिक्षक हरि सिंह परस्ते,पुष्प कुमार मार्को,जनपद सदस्य सरोज परस्ते, सचिव राजेंद्र प्रसाद रजक, उमेश कुमार रजक,पंच गोलू हीरेंद्र मरावी, पप्पू प्रदीप कुमार झारिया,सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।