डिंडौरी( रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर रत्नाकर झा के मार्गदर्शन और संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रजनी वर्मा के निर्देशन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा गाड़ासरई थाने में मेसर्स साहू एच.पी.सी. गाड़ासरई एजेन्सी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। गाड़ासरई पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 तथा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में ग्राम पाटनगढ़ निवासी मीनाबाई एवं प्रीतीबाई के द्वारा गैस कनेक्नशन नहीं मिलने का आवेदन दिया गया। उक्त आवेदनों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर रत्नाकर झा एवं संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रजनी वर्मा के द्वारा जांच की गई है, जिसमें गैस एजेन्सी के द्वारा वर्ष 2018 में कनेक्शन को स्वीकृत किया जाना पाया गया तथा आवेदन प्रस्तुत करने दिनांक तक प्रदाय नहीं किया जाना पाया गया। उक्त स्थिति को देखते हुये मेसर्स साहू एच.पी.सी. गाड़ासरई एजेन्सी के विरूद्ध पुलिस थाने में पंजीबद्ध कर मामला में विवेचना में लिया है। संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रजनी वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राही को निःशुल्क गैस एवं चूल्हे का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से ग्राम पंचायतों में लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। उक्त सूची का ग्राम पंचायतों के नागरिकों के द्वारा अवलोकन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर गैस एजेंसी संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।