डिंडौरी | कलेक्टर विकास मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधीक्षिका श्रीमती श्रीमती सरिता मरावी को“ स्टार ऑफ द मंथ“ के रूप में सम्मानित किया है। अधीक्षिका श्रीमती सरिता मरावी शासकीय बालिका छात्रावास बजाग में पदस्थ है। उनके द्वारा छात्रावास में छात्राओं को अनुशासन में रखा जाता है। छात्राओं की पढ़ाई, स्वास्थ्य और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। छात्राएं प्रातः काल से उठ कर अपनी दिनचर्या प्रारंभ कर देती हैं वे पढ़ाई, भोजन, स्कूल जाना, स्कूल से वापस आना, खेल गतिविधि इत्यादि अनुशासन में रहकर करती है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने अधीक्षिका के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें “स्टार ऑफ द मंथ“ के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।