डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)। कलेक्टेर रतनाकर झा एवं पुलिस अधिक्षक संजय सिंह के निर्देशन एव मार्ग दर्शन पर आज दिनांक 03/06/2022 को कलेक्टेङ परिसर ङिङोरी से विश्व साईकिल रैली का आयोजन किया गया सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो ।का नारा लगाते हुए । एस ङी एम बलवीर रमन ने साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभ आरंभ किया रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए रेस्ट हाउस तिराहे से पंजाब बैक के सामने से होते हुए स्टेट बैंक के सामने होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय ग्राऊङ ङिडौरी के सामने से सब्जी मंडी पहुंची भारत माता चौराहे से होते हुए बस स्टेन के सामने से होते हुए यातायात पर समाप्त हुई साईकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास कार्यालय डिंडौरी,नगर परिषद डिंडौरी नेहरू युवा केन्द्र विभाग ङिडौरी,खेल और युवा कल्याण विभाग ङिङोरी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम मे खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी कृष्णा चौरसिया,,कु आरती सोधिया चेतराम अहिरवार रोशनबाबू झरिया ,महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्याम सिह गौर नीतू तेलगाम एव स्टाप,एव नगर परिषद डिंडौरी से उपयंत्री अशोक दीक्षित,सुरेन्द्र शुक्ला रहे ।आदिवासी विभाग से पी एस राजपूत,एव नेहरू युवा केन्द्र विभाग अधिकारी ङिडौरी से आर पी कुशवाहा,सत्यम मानिकपुरी,हर्षित उपाध्याय,आराधना गर्ग,देवेन्द्र बर्मन जिला पुलिस प्रशासन की पूरी टीम यातायात थाना प्राभारी राहुल तिवारी,एस आई ओम सिह एव एस आई कुमार सिह पुलिस मोबाइल टीम आस पास के यूथ क्लब के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने मे विशेष सहयोग जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया के द्वारा रहा । ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 80 खिलाड़ी बालक और बालिका ने कलेक्टेङ खेल परिसर ङिङोरी के ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे । खिलाड़ी बच्चो ने अपनी साईकिल चलाकर विश्व साईकिल दिवस एव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदाता जागरूकता रैली मे साईकिल चलाकर सभी बच्चो और बङो ने लोगो को किया जागरूक एव कार्यक्रम के सम्पन्न पर नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी जी द्वारा सभी बच्चे एव बङो को फल एव ठंडे पानी की व्यव्स्था की गई ।