Dindori

डिण्डौरी। शिक्षक पर शासकिय सेवा आदर्ष आचरण संहिता का उल्लंघन कर किया शिक्षक पद पर नौकरी करने का आरोप…….

◆ जांच करा पद से पृथक करने की मांग….

(रामसहाय मर्दन)डिण्डौरी। विकासखण्ड डिण्डौरी अंर्तगत ग्राम चटुवा निवासी राजेश कुमार ठाकुर पिता गिरधारी उम्र 22 वर्ष जाति राठौर ने अनावेदक शासकीय शिक्षक बलराम सिहं चंदेल पर शासकीस सेवा आदर्ष आचरण संहिता का उल्लंघन कर शिक्षक पद पर नौकरी करने का आरोप लगाते हुए जांच करा पद से पृथक करने की मांग करते शिकयत की है दिए गये शिकयत आवेदन पत्र में अंकित किया गया है कि बलराम सिहं शासकीय शिक्षक के रूप में माध्यामिक शाला सरई में पदथ हैं । आवेदक राजेश कुमार का आरोप है कि शिक्षक बलराम सिंह चंदेल शासन के नियमों के विरुद्ध वर्ष 2001 से 5 बच्चों का पिता जबकि शासकीय आदर्श आचरण संहिता के अनुसार वर्ष 2001 से कोई भी शासकीय की सेवक 2 से अधिक संतान पैदा नहीं करेगा यह नियम शासन के द्वारा बनाया गया है। यदि कोई शासकीय सेवक दो से अधिक संतान उक्त आदेश के पश्चात पैदा करता है ,तो वह शासकीय पद के लिए अपात्र होगा। लेकिन बलराम सिंह चंदेल के 5 बच्चे होने के बावजूद शिक्षक के पद में पदस्थ है। आवेदक ने आदर्श आचरण संहिता नियम के उल्लंघन के तहत शिक्षक बलराम सिंह चंदेल के विरुद्ध जांच करा पद से पृथक की जाने की मांग की हैं।

Back to top button