डिंडौरी|सिटी कोतवाली अंतर्गत पुरानी डिंडौरी वार्ड क्रमांक 11 में किराए के मकान में रह रही 32 वर्षीय महिला के अज्ञात कारणों से कनेर के बीज खाने से मौत होने की घटना सामने आई है।
अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका लक्ष्मी बाई पति अशोक मरकाम उम्र 32 वर्षीय महिला पुरानी डिंडौरी के वार्ड क्रमांक 11 में किराए के मकान में रहती थी। और मृतिका ग्राम लौंदाझीर शाहपुर थाना की रहने वाली है जो बरहाल किराए के मकान डिंडोरी में रहती थी पति ड्राइवर हैं जो सब्जी का धंधा करता है। महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा 27/12/22 को लगभग रात 08 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां काफी पूछताछ के बाद महिला ने बताया कि कनेर का बीज खा लिया है,जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा था। स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण आज दिनांक 28/12/22 को सुबह लगभग 5:15 में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।