डिंडौरी|(रामसहाय मर्दन)| अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डिंडौरी में बैठक ली। इस अवसर पर एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, तहसीलदार डिंडौरी बिसन सिंह ठाकुर, तहसीलदार शहपुरा अमृत लाल धुर्वे, नायब तहसीलदार मेंहदवानी सुश्री नीलम श्रीवास, नायब तहसीलदार रयपुरा सुश्री दीक्षा वासनिक, नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह भवेदी, निर्वाचन पर्यवेक्षक राकेश अवधिया, सहित संबंधित अधिकारी तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौल ने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य प्रारंभ है। मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी राजनैतिक दलों का सहयोग आवश्यक है। कौल ने कहा कि सभी लोग मतदाता सूची का अध्ययन करें तथा आवश्यकतानुसार नाम जोड़ने, काटने तथा स्थानांतरित करने की कार्यवाही में बीएलओ को सहयोग प्रदान करें।