(डिण्डौरी) आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सम्पन्न हुई जिला शांति समिति की बैठक!त्‍यौहार के दौरान अशांति पैदा करने पर हो कड़ी कार्रवाई…..

(डिण्डौरी) आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सम्पन्न हुई जिला शांति समिति की बैठक!त्‍यौहार के दौरान अशांति पैदा करने पर हो कड़ी कार्रवाई…..

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले में गणेश उत्सव, दशहरा और विश्वकर्मा जयंती आदि सभी पर्व शांतिपूर्वक मनाए जाएंगे। सभी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द ढंग से मनाने और कानून व्यवस्था संधारण हेतु कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर शसरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित जिला शांति समिति के सदस्य और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

आयोजित इस बैठक में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सभी आयोजन स्‍थलों पर साफ-सफाई तथा पेयजल आपूर्ति के समुचित इंतजाम किये जाने पर विचार विमर्श किया गया तथा बंद पड़ी स्‍ट्रीट लाइटों और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति पर जोर दिया गया। कलेक्टर मिश्रा ने बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारिओं एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का संयुक्‍त भ्रमण करने और सभी संबंधित विभागों से समन्‍वय स्‍थापित कर व्‍यवस्‍थायें सुनिश्चित कराने निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्‍यों से त्यौहारों को शांति और सद्भाव के वातावरण में संपन्‍न कराने सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्‍होनें कहा कि शांति समिति के सदस्‍य अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में त्‍यौहार को समरसता से मनाये जाने की जिम्‍मेदारी लें। पुलिस अधीक्षक ने त्‍यौहार के दौरान अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले तत्‍वों से सख्‍ती से निपटने का भरोसा भी शांति समिति के सदस्‍यों को दिया। उन्‍होनें कहा कि समिति के सदस्‍य भी कानून व्‍यवस्‍था के लिहाज से महत्‍वपूर्ण सूचनायें पुलिस अधिकारियों को दें, ताकि तत्‍काल जरूरी और सख्‍त कदम उठाये जा सकें।

editor

Related Articles