डिण्डौरी| कलेक्टर ने परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया

डिण्डौरी| कलेक्टर ने परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया

परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारी पेसा एक्ट का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करें

कलेक्टर विकास मिश्रा ने सोमवार को जिला संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक ली

डिण्डौरी| कलेक्टर विकास मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला संयुक्त परामर्षदात्री समिति की बैठक ली। उन्होंने बैठक में जिला परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। विभागीय कार्यां को समय-सीमा में निपटारा करें, कार्यालय में कोई भी प्रकरण लंबित न रखें। उन्होंने कहा कि विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर विकास मिश्रा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने विभिन्न विभागों में संलग्नीकरण किये गए कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करने को कहा, जिससे कार्य की उपयोगिता का आकलन किया जा सके। बैठक में संयुक्त परामर्षदात्री समिति के पदाधिकारियों ने संलग्नीकरण समाप्त करने, वाहन भत्ता और शासकीय भवन की मांग की। कलेक्टर विकास मिश्रा ने संयुक्त परामर्षदात्री समिति के पदाधिकारियों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को पेसा एक्ट का व्यापक प्रचार-प्रसार स्थानीय बोली में करने के निर्देश दिए। जिससे जिले के नागरिक पेसा एक्ट के अधिकारों का लाभ उठा सकें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आपसी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए व्हॉट्सअप गु्रप बनाने के निर्देश दिए। सभी पदाधिकारियों को सलाह दी कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें, उन्हें खेल गतिविधियों और विभिन्न शासकीय गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए भी प्रेरणा देने की बात कही। जिससे उनका उज्जवल भविष्य बन सके।

editor

Related Articles