डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| केन्दीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर डिंडौरी में सुविधा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अवधराज बिलैया, सांसद प्रतिनिधि एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र राजपूत, कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, डीएफओं साहिल गर्ग, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। सुविधा एक्सप्रेस नगरीय क्षेत्र डिंडौरी में कम्प्यूटर इंस्टालेशन एवं फाॅर्मेटिंग, एप्लीकेशन साप्टवेयर, माइक्रोसाप्ट आफिस एवं एंटीवायरस आदि साप्टवेयर इंटालेशन कार्य घरेलू विद्युत वायरिंग/विद्युत उपकरणों जैसे कूलर, मिक्सी, प्रेस, गीजर, सीलिंग फेन, वायरिंग फिटिंग, बिजली के बोर्ड बनाना, बैटरी चार्जिंग कायर्, नल फिटिंग व मरम्मत, टी गार्ड, फ्लेक्स होर्डिंग, फेम निर्माण /कूलर स्टैण्ड निर्माण इत्यादि फैब्रीवर्क मशीनों में आयलिंग और ग्रीसिंग की सुविधा प्रदान करेगी।