डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले में स्नेह यात्रा का चौथे दिवस का शुभारंभ जिले के समनापुर विकासखण्ड के ग्राम कुकर्रामठ में विगत दिन प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ। मंदिर से स्वामी कालीनंद जी महाराज की उपस्थिति में कन्याएं कलष रखकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची तथा महात्मा जी के द्वारा लोगों को मार्गदर्षन दिया गया। महात्मा जी ने ग्राम वासियों को एकता, सामूहिकता, समरसता के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं, जातिपांति, उंच-नीच, अमीर-गरीब, छूआछूत ये सभी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करना आवष्यक है। इसके उपरांत स्वामी जी द्वारा रक्षासूत्र बांधा गया और गौ पूजन किया गया। ग्रामीण जनों के द्वारा यात्रा का स्वागत पारंपरिक वेषभूषा तथा वाद्य यंत्रो सहित संकीर्तन तथा नृत्य के साथ किया गया। आज की यात्रा कुकर्रामठ से प्रारंभ होकर बुडरूखी, खाम्हा, रसोई, कंचनपुर भाजीटोला माल, बीजापुरी, खम्हरिया, मानिकपुर एवं चांदरानी में सम्पन्न हुई। आज दोपहर का समरसता भोज ग्राम कंचनपुर में आयोजित हुई जिसमें 570 ग्राम वासियों ने सहभागिता की तथा रात्रि भोज ग्राम चांदरानी में सम्पन्न हुई। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य संत स्वामी कालीनंद जी महाराज, दस महाविद्या शक्तिपीठ, सैनिक सोसायटी जबलपुर (राजकीय अतिथि), गायत्री परिवार, पतंजलि, रामचंद्र मिषन और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, बद्री प्रसाद चैहान जिला समन्वयक जन अभियान परिषद जिला डिण्डौरी, विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद श्रीमती मंजुलता राव, विकासखण्ड समनापुर के समस्त नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, समस्त प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी के समस्त मेंटर्स व छात्र/छात्राएं तथा नवांकुर प्रतिनिधि और बड़ी संख्या ग्रामवासी शामिल हुए।
Previous Article(डिंडौरी) प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नियम विरुद्ध तरीके से दे रहे बी.एड. को प्राथमिकता डीएड संघ में ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार…..
Next Article(डिंडौरी)फर्जी कॉल कर बीएलओ के साथ हो रही डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में सतर्क रहने जारी किए गये निर्देश…