स्ट्रेक्चर टूटने का कारण तीन दिवस के अन्दर कार्यालय में दे। अन्यथा लापरवाही मानते हुये म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की जाएगी कार्रवाई….
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत ईमलई में विगत दिनों नव निर्मित परकोलेशन टैंक फूटने का मामला सामने आया था। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक के दौरान जांच करने के निर्देश दिये है।ग्राम पंचायत ईमलई जनपद पंचायत डिण्डौरी में मनेरगा मद अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य परकोलेशन टैंक टूट गया था।उक्त मामले को लेकर विगत दिनों समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
Contents
स्ट्रेक्चर टूटने का कारण तीन दिवस के अन्दर कार्यालय में दे। अन्यथा लापरवाही मानते हुये म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की जाएगी कार्रवाई….डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत ईमलई में विगत दिनों नव निर्मित परकोलेशन टैंक फूटने का मामला सामने आया था। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक के दौरान जांच करने के निर्देश दिये है।ग्राम पंचायत ईमलई जनपद पंचायत डिण्डौरी में मनेरगा मद अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य परकोलेशन टैंक टूट गया था।उक्त मामले को लेकर विगत दिनों समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।समाचारों में प्रकाशित करने के बाद विभाग के जिम्मेदार हरकत में आया और उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि निर्माण कार्य से संबंधित तकनीकी स्वीकृती, प्राक्कलन, मजदूरी, सामग्री पर व्यय की जानकारी तत्काल इस कार्यालय को प्रस्तुत करें, साथ ही स्ट्रेक्चर टूटने का कारण सहित प्रतिवेदन तीन दिवस के अन्दर इस कार्यालय को दे। अन्यथा लापरवाही मानते हुये म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।पूर्व में प्रकाशित समाचार