(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। जिले में ग्राम पंचायत कर्मियों की लापरवाही के चलते उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इसकी बानगी डिण्डौरी में मंगलवार को जनसुनवाई में देखने को मिली। जब कागजों में ”मृत महिला” अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के सामने पहुंची। दरअसल, डिण्डोरी जनपद क्षेत्र के मिंघडोरी में रहने वाली श्याम बाई ने जनसुनवाई में बताया कि श्याम बाई ने बताया कि उसके पति की मौत 2019 में हो गई थी, इसके बाद उसे विधवा पेंशन मिल रही थी। लेकिन बीच में पंचायत के रोजगार सहायक ने लापरवाही करते हुए समग्र पोर्टल में उसे मृत घोषित कर दिया है। जिसके चलते उसे अब पेंशन और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। महिला ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है और कागजों में उसे पुनः जीवित करने और लापरवाही बरतने वाले संबंधित पंचायत कर्मियों कार्रवाई की मांग की है।