डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और आनंदम विभाग के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर शाश्वत आनंद की अनुभूति के अंतर्गत नवरात्रि के ’’नव रात्रि नौ दान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम मे जिले के सभी नागरिकों को शामिल किया गया है। जिससे नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को गरिमामय रूप से संचालित कर सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि नवरात्रि, नौ दान के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौप दी गई है। नवरात्रि तक नौ दान विद्यादान, आनंददान, स्वास्थ्य एवं दवादान, अन्नदान, आवासदान, श्रमदान, रक्तदान, समयदान एवं आनंददान, कन्याभोज दान, दीपदान एवं महाआरती तथा रामायण का कार्यक्रम संचालित होगा। इन कार्यक्रमों में जिले के सभी नागरिकों की भागीदारी रहेगी।
’’नव रात्रि नौ दान’’ पर आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम:—
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर 22 मार्च को बैगा कन्या छात्रावास भोंदूटोला, डिंडौरी और विकलांग छात्रावास में विद्यादान और आनंददान का कार्यक्रम आयोजित होगा। 23 मार्च को ग्राम कारोपानी मे स्वास्थ्य दान और दवादान 24 मार्च को डेमघाट धर्मशाला डिंडौरी में अन्नदान, 25 मार्च को औरई तिराहा बायपास रोड डिंडौरी में आवासदान (शहरी) का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 26 मार्च को ईमलीकुटी वार्ड क्रमांक 2 सूबखार डिंडौरी में मैया अभियान के अंतर्गत श्रमदान, 27 मार्च को जिला अस्पाताल डिंडौरी में रक्तदान, 28 मार्च को माॅ नर्मदा वद्वाश्रम साकेत नगर डिंडौरी में समयदान एवं आनंददान, 29 मार्च को शारदा टेकरी डिंडौरी में कन्याभोज दान और 30 मार्च को नर्मदा डेमघाट में दीपदान एवं महाआरती और रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रमों के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौप दी गई है। जिससे आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सके।
Contents
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और आनंदम विभाग के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर शाश्वत आनंद की अनुभूति के अंतर्गत नवरात्रि के ’’नव रात्रि नौ दान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम मे जिले के सभी नागरिकों को शामिल किया गया है। जिससे नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को गरिमामय रूप से संचालित कर सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि नवरात्रि, नौ दान के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौप दी गई है। नवरात्रि तक नौ दान विद्यादान, आनंददान, स्वास्थ्य एवं दवादान, अन्नदान, आवासदान, श्रमदान, रक्तदान, समयदान एवं आनंददान, कन्याभोज दान, दीपदान एवं महाआरती तथा रामायण का कार्यक्रम संचालित होगा। इन कार्यक्रमों में जिले के सभी नागरिकों की भागीदारी रहेगी।’’नव रात्रि नौ दान’’ पर आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम:—अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर 22 मार्च को बैगा कन्या छात्रावास भोंदूटोला, डिंडौरी और विकलांग छात्रावास में विद्यादान और आनंददान का कार्यक्रम आयोजित होगा। 23 मार्च को ग्राम कारोपानी मे स्वास्थ्य दान और दवादान 24 मार्च को डेमघाट धर्मशाला डिंडौरी में अन्नदान, 25 मार्च को औरई तिराहा बायपास रोड डिंडौरी में आवासदान (शहरी) का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 26 मार्च को ईमलीकुटी वार्ड क्रमांक 2 सूबखार डिंडौरी में मैया अभियान के अंतर्गत श्रमदान, 27 मार्च को जिला अस्पाताल डिंडौरी में रक्तदान, 28 मार्च को माॅ नर्मदा वद्वाश्रम साकेत नगर डिंडौरी में समयदान एवं आनंददान, 29 मार्च को शारदा टेकरी डिंडौरी में कन्याभोज दान और 30 मार्च को नर्मदा डेमघाट में दीपदान एवं महाआरती और रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रमों के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौप दी गई है। जिससे आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सके।